mpbreakingnews
Cracked Heels Remedy : गर्मी में एड़ियों का फटना बन गया है सिरदर्द? अपनाइए ये देसी इलाज और पाएं मुलायम गुलाबी एड़ियां, जिन्हें देख दिल भी खिल उठेगा।
mpbreakingnews
गर्मी में टैनिंग और ड्रायनेस के कारण एड़ियां बार-बार फट जाती हैं, जिससे न केवल दर्द होता है बल्कि शर्मिंदगी भी महसूस होती है।
mpbreakingnews
हम अक्सर चेहरे और हाथों की देखभाल करते हैं लेकिन एड़ियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि उन्हें भी नियमित देखभाल की जरूरत होती है।
mpbreakingnews
गर्म पानी में नींबू निचोड़कर 10-15 मिनट तक पैर डुबोएं। यह त्वचा की डेड स्किन हटाकर गहराई से सफाई करता है।
mpbreakingnews
पका हुआ केला मैश कर के एड़ियों पर 15-20 मिनट लगाएं। यह त्वचा को नैच्रल तरीके से नमी देकर सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।
mpbreakingnews
सोने से पहले ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर एड़ियों पर लगाएं और मोज़े पहनें। यह रातभर त्वचा को हील करता है।
mpbreakingnews
फ्रेश एलोवेरा जेल एड़ियों पर लगाएं। यह जलन, सूखापन और दरारों को शांत करता है और त्वचा को नमी देता है।
mpbreakingnews
समय की कमी हो तो नींबू, केला, ग्लिसरीन, गुलाबजल और एलोवेरा को मिलाकर पेस्ट बना लें और पैरों पर 20 मिनट लगाएं फिर धो लें।
mpbreakingnews
इन देसी उपायों को डेली स्किन केयर में शामिल करें, ताकि आपकी एड़ियां न सिर्फ ठीक हों, बल्कि उनमें सुंदर गुलाबी निखार भी आ जाए।
लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय इन 4 जरूरी बातों का खास ध्यान रखें, जिससे आपका लुक और भी ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश लगेगा
ये भी पढ़ें
Learn more