डांस पर विवाद के बाद आई 'डाकू महाराज', इमोशनल हुईं उर्वशी रौतेला, डायरेक्टर के नाम लिखा ओपन लेटर
mpbreakingnews
उर्वशी रौतेला की नई फिल्म 'डाकू महाराज' हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनका एक खास और महत्वपूर्ण किरदार है।
mpbreakingnews
फिल्म के गाने 'दबिदी दबिदी' में उनके बोल्ड डांस को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने निर्देशक के नाम एक भावुक ओपन लेटर लिखा।
mpbreakingnews
इस पत्र में उर्वशी ने निर्देशक बॉबी कोली के साथ अपनी जर्नी को याद करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।
mpbreakingnews
उर्वशी ने लिखा कि फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' और 'बॉस पार्टी' से उनकी ऐक्टिंग शुरू हुई, जहां निर्देशक के भरोसे और नेतृत्व ने उन्हें बहुत प्रेरित किया।
mpbreakingnews
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने पिछले दो सालों में निर्देशक को फिल्म 'डाकू महाराज' के हर सीन को अपने मन ओर ध्यान से देखा देखा।
mpbreakingnews
उर्वशी ने भगवान से प्रार्थना की कि फिल्म 'डाकू महाराज' बड़ी सफलता हासिल करे और बॉबी कोली के हर सपने को साकार करे।
mpbreakingnews
उन्होंने निर्देशक की सकारात्मकता, रचनात्मकता, और मजबूत नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी सफलता उर्वशी के लिए व्यक्तिगत खुशी की बात है।
mpbreakingnews
अंत में, उर्वशी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म 'डाकू महाराज' बॉबी कोली की प्रतिभा का प्रमाण है, और उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘तुमने मेरी बैंड बजा दी’, माधुरी दीक्षित का नाम सुनते ही चौंक गए थे अनिल कपूर, फिल्म ने तो रच दिया था इतिहास