घर को सजाने के लिए फूलों से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता, लेकिन आप असली फूलों की वजह आर्टिफिशियल फूलों से घर को सजाएं यह सुन्दर तो लगेगा ही और एक बार खरीदने के बाद सालों तक ये आपके काम आएंगे
एक अच्छा सा झूमर आप अपने लिविंग रूम में लगाएं आपके रूम को यह एक रॉयल लुक देगा या घर की पुरानी चीजों से भी आप लेम्प या झूमर बनाकर घर को सजा सकती हैं
पूजा घर को सजाने के लिए आप कलरफुल लाइट और मिट्टी के दीये का यूज़ करें दिवाली के मोके पर बाज़ार में आपको बहुत सारे स्टीकर भी मिल जाएगें इससे आप पूजा घर को एक अच्छा लुक दे सकती हैं
घर के प्रवेश द्वार पर एक सुन्दर सी रंगोली जरुर बनाएं रंगोली बनाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर जरुर आएंगी
मार्केट में तरह - तरह की मोमबत्तियां और दीये आपको आसानी से मिल जाएगें लिविंग रूम, मेन गेट और छत पर कलरफुल मोमबत्ती से सजा सकते हैं
इसके अलावा नए पर्दे, कुशन कवर और तोरण द्वार घर को एक फेस्टिवल लुक देंगें