डेंगू : लक्षण और बचाव के उपाय

बारिश का मौसम

मानसून की दस्तक होते ही गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन इस मौसम में मच्छरों के बढ़ने के कारण डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है।

डेंगू की समस्या

डेंगू एक तरह का बुखार या फ्लू है, जो एडीज एजिप्टी प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है। अगर डेंगू के लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के मच्छर के काटने के 10 दिनों बाद इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। आज हम आपको डेंगू के लक्षण और इस बीमारी से बचाव के उपाय बताएंगे।

डेंगू के शुरुआती लक्षण

डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, थकान, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी, मितली, स्किन रैशज और भूख ना लगने जैसे लक्षणों से होती है।

डेंगू के घातक लक्षण

डेंगू से पीड़ित मरीजों में 5 से 7 दिन के बाद गंभीर लक्षण सामने आते हैं। इस दौरान पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी में खून और प्लेटलेट काउंट तेजी से गिरने लगता है।

डॉक्टर से संपर्क

डेंगू के घातक लक्षण नजर आते ही बिना किसी देरी के मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर देना चाहिए।

हल्का लक्षण वाला डेंगू

डेंगू का शुरुआती लक्षण समझ में आ जाए, तो खून में प्लेटलेट्स की नियमित रूप से जांच करवाएं और डॉक्टर के संपर्क में रहें। इसके साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान दें।