mpbreakingnews

DIY Hair Growth Gel : गंजेपन का डर सताता है? इस आसान घरेलू जेल को लगाएं, बाल होंगे घने, काले और लंबे

mpbreakingnews

अगर आपको बाल झड़ने की समस्या हो रही है और घने, काले, लंबे बाल चाहते हैं, तो अलसी और रोजमेरी से बना जेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

mpbreakingnews

यह घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल से मुक्त होता है, जिससे यह एक बेहतरीन नैच्रल हेयर टॉनिक बन जाता है।

mpbreakingnews

अलसी बालों को मजबूत बनाती है, जबकि रोजमेरी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर हेयर ग्रोथ को तेज करने में मदद करती है।

mpbreakingnews

 2 बड़े चम्मच अलसी और 1 चम्मच सूखी या ताजी रोजमेरी को 2 कप पानी में उबालें, जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे छानकर स्टोर करें। 

mpbreakingnews

इस जेल को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे।

mpbreakingnews

 यह जेल बालों को टूटने से बचाता है, उन्हें नेचुरल शाइन देता है और बालों की नमी बनाए रखता है, जिससे वे रूखे नहीं होते।

mpbreakingnews

रोजमेरी के एंटीफंगल गुण डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली को दूर करने में मदद करते हैं, जिससे बाल और स्कैल्प स्वस्थ रहते हैं।

mpbreakingnews

रोजमेरी स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और हेयर फॉलिकल्स को ऐक्टिव कर नए बालों के विकास में मदद करता है।

इस फल के पत्ते से पाएं बाल झड़ने, कम ग्रोथ और डैंड्रफ की समस्या से राहत, पानी में डालकर करें बालों की धुलाई, जानें खास टिप्स