स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन न होने दे तिरंगे का अपमान
स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज गौरव का प्रतीक है
देश में कागज के झंडे का चलन काफी ज्यादा है, लेकिन बाद में लोग इसे फेंक देते हैं जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
फ्लैग कोड के मुताबिक देश के झंडे का संपर्क किसी भी हालत में जमीन या पानी से नहीं होना चाहिए।
तिरंगे का इस्तेमाल करने के बाद में उसे मर्यादित तरीके से एकांत में रखना जरूरी है।
अगर यह किसी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तो इसे एकांत में जलाकर नष्ट कर देना चाहिए।
कोई व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते, इसे जलाते, दूषित करते, कुचलते या नियम विरुद्ध ध्वजारोहण करते पाया जाता है तो उस व्यक्ति को जेल और जुर्माना दोनों से ही दंडित किया जा सकता है।