पास और दूर देखना - इसे करने से हमारी फोकस करने की क्षमता बढ़ती है साथ ही आँखों के नज़र का दोष भी दूर होता है। ऊंचाई से हम दूर और पास देखने से अपनी आँखों की मांसपेशियों को भी मजबूत बना सकते हैं
हथेलियों को आपस में रगड़ना- निरंतर अभ्यास से आपकी आँखों की रोशनी काफी हद तक बढ़ सकती है।
नासिका के अग्र भाग को देखना- यह एक्सरसाइज आँखों के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे हमारी एकाग्रता भी बढ़ती है।