सूर्य और उसके चारों ओर घुमने वाले आकाशीय पिंड सौरमंडल का निर्माण करते हैं
सौरमंडल की उत्पत्ति को लेकर वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय हैं I
सौरमंडल का निर्माण आज से 4.6 अरब साल पहले हुआ था I
निकोलस कॉपरनिकस ने 1543
पहली बार सौरमंडल की खोज की और पता लगाया की सौरमंडल का केन्द्र सूर्य हैं न की पृथ्वी I
बिग-बैंग की घटना के बाद धूल और गैस के कण अन्तरिक्ष में तैरने लगे और एक विशालका्य बादल में बदल गए I
इन गैस और धूल के बादलों को निहारिका व नेब्युला कहा जाता है।
ये विशाल बादल गुरुत्वाकर्षण के कारण धीरे-धीरे ढहने लगे I
गुरुत्वाकर्षण के कारण इसका ज्यादातर हिस्सा केन्द्र की ओर दबने लगा और केन्द्र में ही
इकट्ठा हो गया I
न्यूक्लियर फिशन के कारण केन्द्र में बहुत अधिक ऊष्मा उत्पन्न होने लगी और सूर्य का निर्माण हुआ I
सुबह के नाश्ते की टेंशन सबको रहती हैं I
यह भी देखें ..