mpbreakingnews

स्‍कूल जाते समय बच्‍चा रोता है? अलग होने की चिंता को कम करने के लिए अपनाएं ये उपाय, अगली बार वह खुशी-खुशी बोलेगा 'बाय'

mpbreakingnews

बच्‍चे की चिंताओं को समझें और उसे बताएं कि डर को दूर करना संभव है। उसे यह अहसास दिलाएं कि हर बच्‍चे को कुछ न कुछ डर होता है।

mpbreakingnews

बच्‍चे को रोज़ एक समय पर स्‍कूल भेजें, ताकि वह धीरे-धीरे स्‍कूल के माहौल में एडजस्‍ट हो सके और उसका डर कम हो।

mpbreakingnews

स्‍कूल के फायदे समझाएं, जैसे वहां दोस्‍त बनाना, नई चीज़ें सीखना और मजेदार ऐक्टिविटी में भाग लेना।

mpbreakingnews

बच्‍चे को स्‍कूल से जुड़ने और एडजस्‍ट होने का समय दें। डांटने या अग्रेसिव होने के बजाय उसे भरोसा दिलाएं कि आप स्‍कूल खत्‍म होने पर उसे लेने आएंगे।

mpbreakingnews

अगर आपने बच्‍चे से स्‍कूल के बाद किसी प्‍लान का वादा किया है, जैसे पार्क ले जाना या रेस्‍टोरेंट में खाना खिलाना, तो उसे ज़रूर पूरा करें।

mpbreakingnews

बच्‍चे को स्‍कूल गेट पर छोड़ते समय हंसते हुए ‘बाय’ करें। इससे वह सुरक्षित और खुश महसूस करेगा।

mpbreakingnews

समझें कि यह एक नॉर्मल प्रोसेस है। रोने से बच्‍चा हल्‍का महसूस करता है और थोड़ी देर बाद नॉर्मल हो जाता है।

mpbreakingnews

बच्‍चे को दूसरों से तुलना न करें। शांति से उसकी भावनाओं को समझें और उसे यह महसूस कराएं कि उसकी चिंताएं महत्‍वपूर्ण हैं।

बच्चों को समय देना बेहद जरूरी, इज्जत देकर बनेगा मजबूत रिश्ता, बच्चे को मैच्योर बनाने के लिए जानें टिप्स