mpbreakingnews

कुकर से बाहर छलक जाता है पानी? दाल बनाते समय अगर आपके साथ भी होता है ऐसा, तो अपनाएँ ये आसान टिप्स, ढक्कन रहेगा एकदम साफ!

mpbreakingnews

कुकर में पानी सिर्फ उतना ही डालें, जितना दाल पकाने के लिए आवश्यक हो। ज्यादा पानी डालने से अधिक भाप बनेगी, जिससे कुकर से पानी बाहर आने लगेगा।

mpbreakingnews

अगर कुकर का ढक्कन सही तरीके से फिट नहीं होता या ठीक से बंद नहीं किया जाता, तो प्रेशर लीक होने लगता है और पानी बाहर निकल सकता है।

mpbreakingnews

कुकर के ढक्कन में लगी रबर गैसकेट अगर घिसी हुई या खराब हो तो भी पानी बाहर आ सकता है। इसलिए दाल बनाने से पहले गैसकेट की जांच करें और जरूरत पड़ने पर उसे बदल दें।

mpbreakingnews

प्रेशर कुकर की सीटी पर थोड़ा सा घी लगाने से भाप का नियंत्रण बेहतर होता है, जिससे पानी बाहर नहीं निकलता और कुकर गंदा नहीं होता।

mpbreakingnews

दाल बनाते समय थोड़ा सा घी डालने से फोम नहीं बनता, जिससे प्रेशर कुकर से पानी बाहर नहीं आता और दाल जल्दी पक जाती है।

mpbreakingnews

अगर दाल को तेज आंच पर पकाया जाए तो भाप जल्दी बनती है, जिससे पानी बाहर निकल सकता है। धीमी आंच पर पकाने से यह समस्या कम होती है।

mpbreakingnews

सही तरीके से प्रेशर कुकर का उपयोग करने से पानी बाहर नहीं आएगा, किचन साफ रहेगा और दाल की क्वालिटी भी बेहतर होगी।

आपकी पूरियां फूलती नहीं हैं? तेल भी ज्यादा सोख लेती हैं? आटे में मिलाएं ये दो खास चीजें, हर बार बनेंगी क्रिस्पी और परफेक्ट!