अक्सर यह देखने में आता है कि पेरेन्ट्स पढ़ाई करने के लिए बच्चों पर दबाव बनाने लगते हैं। कई बार जब बच्चा किसी दूसरे काम में लगा होता है, तो पेरेन्ट्स उसे बार-बार पढ़ने के लिए कहते हैं। ऐसे में, बच्चा पढ़ने के लिए बैठ तो जाएगा, लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। वह एक तरह का दबाव महसूस करेगा और इससे पढ़ाई की तरफ उसका झुकाव कम होने लगेगा। इसलिए कभी भी बच्चें पर पढ़ाई के लिए दबाव मत बनाएं।