Black Section Separator

घर के मंदिर में न रखें ये चीजें, हो सकते हैं बर्बाद

Black Section Separator

वास्तु के अनुसार कई उपाय करके घर को खुशहाल और संपन्न बना सकते हैं। वहीं कुछ ऐसे वास्तु टिप्स भी हैं, जिन्हें आप अपने पूजा घर के लिए ध्यान में रख सकते हैं। 

Black Section Separator

वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी खंडित मूर्तियों को या फिर बेरंग हो चुके मूर्तियों को न रखें। अगर भगवान की कोई मूर्ति ऐसी है तो उसे विसर्जित कर दें।

खंडित मुर्तियां न रखें

Black Section Separator

मंदिर में कम से कम पांच देवी-देवताओं की मूर्तियां जरूर रखें क्योंकि यह अंक वास्तु शास्त्र में काफी शुभ माने गए हैं। साथ ही इनमें एक देवी मां की मूर्ति जरूर रखें।

पांच देवताओं की मुर्ति रखें

Black Section Separator

पूजा घर में कभी भी भगवान गणेश की एक से ज्यादा मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में अशांति फैलती है और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं।

भगवान गणेश की मुर्ति एक ही रखें

Black Section Separator

हिंदू धर्म के अनुसार घर में भगवान की रौद्र रूप वाली मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से भगवान का क्रोध उस घर पर पड़ता है और इस कारण से आपके काम बिगड़ सकते हैं।

रौद्र रूप वाली मूर्ति न रखें

Black Section Separator

जब भी घर में पूजा करें तो भगवान को चावल का प्रसाद जरूर चढ़ाएं। साथ ही दीपक जलाएं तो उसके नीचे चावल के दानें जरूर रखें।

चावल का प्रसाद चढ़ाएं

Black Section Separator

पूजा की थाली में हमेशा ताजे फूल ही चढ़ाएं। जमीन पर घिरे हुए फूलों को कभी भी भगवान को अर्पित नहीं करना चाहिए। साथ ही सुबह चढ़ाएं गए फूलों को शाम में हटा दें।

फूल चढ़ाएं

Black Section Separator

भगवान शनिदेव की मूर्ति को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर परिवार में अशांति फैलती है। शनिदेव की पूजा घर से बाहर ही करनी चाहिए।

शनिदेव की मूर्ति न रखें