mpbreakingnews

"अपने पिता की इज्जत पर दाग मत लगाओ" - टॉप एक्ट्रेस ने सनी देओल को लगाई थी फटकार, संजीव कुमार के साथ दे चुकी हैं सुपरहिट फिल्में।

mpbreakingnews

90 के दशक में सनी देओल मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थीं।

mpbreakingnews

1990 में आई फिल्म 'घायल' में सनी देओल के दमदार ऐक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था।

mpbreakingnews

फिल्म 'घायल' के सेट पर मौसमी चटर्जी ने सनी देओल को समय की पाबंदी न रखने पर डांट लगाई थी।

mpbreakingnews

मौसमी सुबह 9 बजे से सेट पर इंतजार कर रही थीं, लेकिन सनी फोन पर बातों में लगे हुए थे, जिससे मौसमी नाराज हो गईं।

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से शिकायत की और सनी को बुलाने को कहा, लेकिन सनी फिर भी नहीं आए।

mpbreakingnews

गुस्से में मौसमी खुद सनी के पास पहुंचीं और उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वह एक्टर बनने लायक नहीं हैं और उन्हें पंजाब जाकर खेती करनी चाहिए।

mpbreakingnews

मौसमी ने सनी को चेतावनी दी कि वह अपने पिता धर्मेंद्र का नाम खराब न करें, जिससे सनी चुप रह गए और बाद में माफी मांगी।

mpbreakingnews

इंडस्ट्री में मौसमी चटर्जी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती थीं और उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर ही फिल्में साइन की थीं।

40 फ्लॉप फिल्मों के बाद एक हिट के लिए तरसते सुपरस्टार का भाग्य बदला, ममता कुलकर्णी ने बढ़ाया साथ, और चमक उठी किस्मत -‘वे एक महान हस्ती हैं’