mpbreakingnews

प्याज के छिलकों को बेकार समझकर न फेंकें, इन आसान उपायों से करें दोबारा उपयोग – बालों को मिलेगी मजबूती और पौधे होंगे हरे-भरे।

mpbreakingnews

प्याज के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को पोषण देते हैं। इन छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा करें और बाल धोने के बाद आखिरी रिंस के रूप में इस्तेमाल करें – इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।

mpbreakingnews

प्याज के छिलके पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर होते हैं, जो मिट्टी को नूट्रीअन्ट देते हैं। इन्हें पानी में 24 घंटे भिगोकर उस पानी को पौधों में डालें – इससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं।

mpbreakingnews

प्याज के छिलकों से बना पानी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में मदद करता है। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रोज सुबह चेहरे पर छिड़कें – स्किन टाइट और फ्रेश दिखेगी।

mpbreakingnews

सूखे प्याज के छिलकों को छांव में सुखाकर पीस लें और एक फ्लेवरफुल प्याज पाउडर बनाएं। यह सब्जियों, पराठों और स्नैक्स में स्वाद बढ़ाने के लिए बेहतरीन और केमिकल-फ्री विकल्प है।

mpbreakingnews

प्याज के छिलकों की तीखी गंध से छिपकली और कॉकरोच जैसे कीड़े दूर रहते हैं। सूखे छिलकों को खिड़की, सिंक और फ्रिज के पास रखें – कीट पास नहीं फटकेंगे।

mpbreakingnews

प्याज के छिलकों का दोबारा इस्तेमाल करने से किचन वेस्ट कम होता है। यह पर्यावरण के लिए फायदेमंद और एक स्मार्ट सस्टेनेबल कदम है।

mpbreakingnews

प्याज के छिलकों से तैयार फेस टोनर स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज़ करता है और डलनेस कम करता है, जिससे चेहरा तरोताजा लगता है।

mpbreakingnews

प्याज के छिलकों को फेंकने की बजाय अलग-अलग कामों में शामिल कर आप अपने घर को नैच्रल, केमिकल-फ्री और ज्यादा हेल्दी बना सकते हैं।

“सिर्फ एक आलू से हटाएं जिद्दी दाग, करें पैसे की बचत और जानें घर की किन 6 चीजों को बना सकते हैं चमचमाता सितारा!”