Duacti की नई Multistrada V4 Pikes पीक भारत में लॉन्च हो चुकी है। आइए जानें इस नई बाइक के फीचर्स और कीमत।

यह कंपनी के स्पोर्ट्स मॉडल में से एक है, जिसकी डिजाइन काफी आकर्षक है। नई Multistrada V4 की कीमत 31,48,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।

इस बाइक की डिलीवरी नवंबर से शुरू होगी। बुकिंग भारत के कई शहरों में शुरू  हो चुकी है, जिसमें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे और कई शहर  शामिल हैं।

यह Pikes पीक बाइक कार्बन फ़ाइबर से बनी है। इसमें Akrapovic Titanium और Carbon Exhaust जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ़्टी के लिए बाइक में इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया गया है,जिसमें रडार टेक्नोलॉजी फ्रंट और रियर दोनों में शामिल है। यह Adaptive  क्रूज कंट्रोल और ब्लाइन्ड स्पॉट डिटेक्शन जैसे ऑप्शन देता है।

Multistrada V4 में 6.5 इंच टीएफ़टी डैशबोर्ड दिया गया है। साथ ही Ducati कनेक्ट सिस्टम राइडर को मैप नेविगेशन का ऑप्शन भी देता है।

नए Multistrada V4 के मॉडल में Granturismo हल्का-66.7 किलोग्राम इंजन  1158cc Displament के साथ दिया गया है, जो 170hp पॉवर और 125Nm टॉर्क  उत्पन्न करता है।