PF का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका, ऑनलाइन करें अपना PF ट्रांसफर

UAN नंबर और पासवर्ड से अपना EPF अकाउंट लॉग-इन करें l

पेज पर ऊपर दिए गए टैब में से Online Services में जाएं l

ड्रॉप डाउन में One Member-One EPF Account Transfer Request' ऑप्शन को सलेक्ट करें.  UAN नंबर डालें या अपनी पुरानी EPF मेंबर आईडी डालें. आपकी अकाउंट डिटेल्स आपके सामने होंगी l

यहां ट्रांसफर वैलिडेट करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को सलेक्ट करें l - अब पुराना अकाउंट सलेक्ट करें और ओटीपी (OTP) जेनरेट करें

OTP एंटर करने के बाद आपकी कंपनी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्रोसेस का रिक्वेस्ट चला जाएगा l - अगले 3 दिन में यह प्रोसेस पूरा होगा. पहले कंपनी इसे ट्रांसफर करेगी. फिर EPFO का फील्ड ऑफिसर इसे वेरिफाई करेगा l

EPFO ऑफिसर की वेरिफिकेशन के बाद ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर होगा

ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए आपको फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी कंपनी या नई कंपनी को देना होगा l