mpbreakingnews

"सिर्फ 19 की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम, 480 से ज्यादा फिल्मों में जलवा,  2 CM के साथ रिश्ते, एक्टिंग ही नहीं बल्कि पेंटिंग में भी माहिर— इसी लिए कहलाईं 'लेडी सुपरस्टार'।"

mpbreakingnews

शीला ने 19 साल की उम्र में फिल्म 'पासम' से डेब्यू किया और 480 से ज्यादा फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई।

mpbreakingnews

उन्होंने दो बड़े नेताओं और मुख्यमंत्रियों – एमजीआर (तमिल) और एनटीआर (तेलुगु) – के साथ फिल्मों में काम किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

mpbreakingnews

शीला और अभिनेता प्रेम नसीर की जोड़ी ने 130 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 50 सुपरहिट रहीं। इस जोड़ी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

mpbreakingnews

अभिनय के साथ-साथ शीला एक बेहतरीन पेंटर भी हैं। उन्होंने ली-मेरीडियन होटल में पेंटिंग एग्जिबिशन लगाई, जिसमें 93 पेंटिंग्स बिकीं और उससे हुई कमाई चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को दान की गई।

mpbreakingnews

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वह पहली महिला एक्ट्रेस बनीं जिन्होंने फिल्म लिखी और डायरेक्ट भी की।

mpbreakingnews

मलयालम फिल्म 'चेम्मीन' की सफलता के बाद उन्हें 'चेम्मीन शीला' कहा जाने लगा और यही नाम उनकी पहचान बन गया।

mpbreakingnews

उन्होंने रजनीकांत की मशहूर फिल्म 'चंद्रमुखी' में अखिलांडेश्वरी का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता।

mpbreakingnews

80 वर्ष की उम्र में भी शीला एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं। वह आखिरी बार मलयालम फिल्म 'अनुरागम' में नजर आईं और अब टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। उनके बेटे जॉर्ज विष्णु भी एक्टिंग में ऐक्टिव हैं।

“मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाऊंगा” — डेब्यू फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, लेकिन बॉयफ्रेंड के पिता ने करियर पर लगा दी ब्रेक।