mpbreakingnews

AC भी मात खा जाए इस देसी मिट्टी के मटके के जुगाड़ के सामने! जबरदस्त ठंडक और बढ़ती मांग ने सबको चौंका दिया है।

mpbreakingnews

मिट्टी के मटके से बना ये देसी एयर कूलर इतनी ठंडी हवा देता है कि AC भी इसके आगे फीका पड़ जाए! गर्मियों में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

mpbreakingnews

 महंगे AC और बिजली के भारी बिलों से राहत दिलाने वाला यह कूलर सिर्फ ₹2000 से शुरू होता है और बेहद किफायती है। 

mpbreakingnews

मिट्टी की खासियत है कि वह धीरे-धीरे पानी को भाप बनाकर आसपास की हवा ठंडी करती है। इसी प्राकृतिक प्रक्रिया का इस्तेमाल इन कूलरों में होता है

mpbreakingnews

 पहले जिन घड़ों में पानी रखा जाता था, अब वे एक छोटे पंखे और खास डिजाइन की मदद से एयर कूलर का काम कर रहे हैं। 

mpbreakingnews

 इन कूलरों में सिर्फ एक छोटा पंखा चलता है, जिससे बिजली की खपत बहुत कम होती है और ठंडक भरपूर मिलती है।

mpbreakingnews

यह देसी आविष्कार अब गांवों तक सीमित नहीं है, शहरों में भी लोग इन्हें जमकर खरीद रहे हैं – दुकानों, ठेलों और घरों में खूब इस्तेमाल हो रहा है।

mpbreakingnews

छोटे कुम्हार और कारीगर अब इन मिट्टी के कूलरों को बनाकर बेच रहे हैं, जिससे उन्हें भी रोजगार का नया साधन मिल रहा है।

mpbreakingnews

इन कूलरों की सबसे खास बात है – न ज्यादा देखरेख की जरूरत, न कोई तकनीकी झंझट और न ही तेज आवाज।

अब पानी की टंकी साफ करने की झंझट से मिलेगी राहत, यह लकड़ी संभालेगी आपका काम; जानें तरीका!