धर्मेंद्र हेमा मालिनी का अफेयर सबको मालूम था होटल में रहते और सेट पर राज़ छुपाते थे
mpbreakingnews
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का रोमांस शोले फिल्म की शूटिंग के समय शुरू हुआ। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने असल जिंदगी की लव स्टोरी को और भी खास बना दिया।
mpbreakingnews
हेमा मालिनी की बॉडी डबल रहीं रेशमा पठान ने बताया कि सेट पर सबको पता था कि दोनों का रिश्ता चल रहा है, मगर उन्होंने कभी खुलेआम इसका प्रदर्शन नहीं किया।
mpbreakingnews
रेशमा ने कहा कि हेमा और धर्मेंद्र सेट पर हमेशा प्रोफेशनल बने रहते। वे कभी भी अपने प्यार को शूटिंग के माहौल में हावी नहीं होने देते थे।
mpbreakingnews
शूटिंग के दौरान दोनों एक ही होटल में रहते थे, लेकिन हमेशा अलग कमरों में। फ्री टाइम में भी हेमा अपनी टीम के साथ रहतीं और धर्मेंद्र अपनी टीम के साथ।
mpbreakingnews
स्टंट आर्टिस्ट रेशमा पठान मानती हैं कि शोले फिल्म ने उनकी जिंदगी को नई पहचान दी। वह आज भी “द शोले गर्ल” के नाम से याद की जाती हैं।
mpbreakingnews
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की। उनकी दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं, जो भी पब्लिक फिगर रही हैं।
mpbreakingnews
दोनों की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान की शूटिंग के दौरान हुई थी। तभी से उनके रिश्ते की शुरुआत मानी जाती है।
mpbreakingnews
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी 70 के दशक की सबसे मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रहे। शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल और दिललगी जैसी हिट फिल्मों में इनकी जोड़ी आज भी यादगार है।