मंहगी कारें, लंदन में आलीशान घर, बेहद लग्जरी है इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा की लाइफ, जानें नेटवर्थ
mpbreakingnews.in
ब्रिटिश-अल्बानियाई पॉप सिंगर दुआ लीपा अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं, जिसमें लंदन के पॉश इलाके में आलीशान घर और महंगी कारों का बेड़ा शामिल है।
mpbreakingnews.in
दुआ लीपा का वेस्ट हैम्पस्टेड, लंदन में स्थित घर 2020 में 6.75 मिलियन पाउंड (करीब 72 करोड़ रुपये) में खरीदा गया था। अब इसकी कीमत 8.3 मिलियन पाउंड (लगभग 89 करोड़ रुपये) हो चुकी है।
mpbreakingnews.in
उनके कार कलेक्शन में जगुआर एफ-टाइप कन्वर्टिबल, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, रोल्स-रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज जी-वैगन और पोर्श टायकन जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
mpbreakingnews.in
दुआ लीपा ने Yves Saint Laurent, Jaguar, Puma, Evian और Mugler जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे उन्हें बड़ी कमाई होती है।
mpbreakingnews.in
29 वर्षीय दुआ लीपा ने अपने छोटे से करियर में 7 ब्रिट अवार्ड्स, 3 ग्रैमी और 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जैसे बड़े सम्मान अपने नाम किए हैं।
mpbreakingnews.in
Celebrity Net Worth के अनुसार, दुआ लीपा की कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर (लगभग 296 करोड़ रुपये) है। उन्होंने यह संपत्ति संगीत, लाइव शोज और ब्रांड डील्स से बनाई है।
mpbreakingnews.in
उनका घर विक्टोरियन शैली के बीच एक आधुनिक और शानदार इंटीरियर को दर्शाता है, जो उनके लक्जरी जीवन का प्रतीक है।
mpbreakingnews.in
हाल ही में दुआ लीपा ने मुंबई में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई, लेकिन उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और सफलता ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
mpbreakingnews.in
पुष्पा: द राइज’ से भी धांसू हैं ‘पुष्पा 2’ के ये वाइल्ड फायरिंग डायलॉग्स, जिनको सुनते ही बज रही सीटियां