चेहरे पर आएगा मिनटों में ग्लो, ट्राइ करें ये 7 फेसपैक
चेहरे ओर इन्स्टेन्ट ग्लो पाने के लिए आप इन फेसपैक्स का इस्तेमाल आप विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और योगर्ट का फेसपैक चेहरे पर इन्स्टेन्ट ग्लो लाने में मदद कर सकता है।
चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आप बादाम के पाउडर और दूध का फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पपीता और नींबू का फेसपैक ब्लीच का काम करता है। पपीता मैश करके उसमें कुछ बूँद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
एक चम्मक कॉफी में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर इन्स्टेन्ट ग्लो आता है।
दो चम्मच ऐलॉवेरा जेल में कुछ बूँद नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।