क्रिकेटर से प्यार में मिली नाकामी, 2 शादीशुदा एक्टर पर आया दिल, जिंदगीभर नहीं रचाई शादी अब लुक में आया है चौंकाने वाला बदलाव
mpbreakingnews
बॉलीवुड, भोजपुरी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में नाम कमाने वाली अभिनेत्री नगमा फिल्मों से ज़्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहीं।
mpbreakingnews
नगमा का नाम पहले सौरव गांगुली, फिर रवि किशन और फिर मनोज तिवारी से जुड़ा, लेकिन तीनों पहले से शादीशुदा थे। हर बार उनका रिश्ता नाकाम रहा।
mpbreakingnews
बार-बार प्यार में धोखा खाने के बाद नगमा ने जिंदगीभर शादी न करने का फैसला कर लिया और आज तक उस फैसले पर कायम हैं।
mpbreakingnews
अक्षय कुमार, सलमान खान के साथ हिट फिल्में देने वाली नगमा ने तमिल फिल्म ‘काधलन’ और रजनीकांत की ‘बाशा’ जैसी फिल्मों से भी जबरदस्त लोकप्रियता पाई।
mpbreakingnews
'सिटिजन' फिल्म में सीबीआई ऑफिसर की रोल में उनका दमदार ऐक्टिंग आज भी दर्शकों को याद है। यह उनकी आखिरी तमिल फिल्म थी।
mpbreakingnews
2008 के बाद नगमा ने अभिनय से दूरी बना ली और धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं।
mpbreakingnews
नगमा की मां सीमा की दूसरी शादी से दो बेटियाँ ज्योतिका और रोशनी हैं। पिता अलग होने के बावजूद तीनों बहनों में आज भी गहरा प्यार है।
mpbreakingnews
हाल ही में नगमा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें पहचानना मुश्किल है। उन्हें ऐक्टर सूर्या और ज्योतिका की बेटी के स्कूल प्रोग्राम में सम्मानित किया गया।
‘ऑटोग्राफ’ की एक्ट्रेस अब पहले से भी ज्यादा हसीन नजर आ रही हैं, बदला हुआ लुक बना चर्चा का विषय, तस्वीरें हो रही हैं वायरल।