300 रुपये में बेची जा रही थी नकली क्रीम, 1200 किलो बरामद...पाम ऑयल से बना रहे थे, छापे में हुआ खुलासा!
mpbreakingnews
अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पुलिस और फूड डिपार्ट्मन्ट ने छापा मारकर 1200 किलो मिलावटी क्रीम जब्त की, जिसे पाम ऑयल और दूसरे ओर तरीके से बनाया जा रहा था।
mpbreakingnews
श्रीनाथ एस्टेट स्थित शिव शुभ डेयरी में लंबे समय से नकली क्रीम बनाई जा रही थी, जिसमें सस्ते तेल मिलाकर इसे बाजार में बेचा जाता था।
mpbreakingnews
अधिकारियों ने सस्पिशस क्रीम के नमूने जांच के लिए लैब भेजे, ताकि इसमें मिलाए गए हानिकारक तत्वों का पता लगाया जा सके।
mpbreakingnews
छापेमारी के दौरान पुलिस ने क्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाले टूल्स और अन्य सामग्री को भी जब्त कर लिया।
mpbreakingnews
मालिक राजेशभाई का दावा था कि वे सिर्फ फैट बढ़ाने के लिए पाम ऑयल मिलाते थे और इससे कोई नुकसान नहीं होता था।
mpbreakingnews
यह मिलावटी क्रीम आसपास के गांवों में 300 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही थी, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा हो सकता था।
mpbreakingnews
अधिकारियों के मुताबिक, जब छापा मारा गया, तब सप्लाई की तैयारी चल रही थी, जिससे पूरी खेप जब्त कर ली गई।
mpbreakingnews
पुलिस और फूड डिपार्ट्मन्ट इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली क्रीम का यह गोरखधंधा और कहां-कहां फैला हुआ है।
बैग के भीतर कुंडली मारकर बैठे थे नागराज और एक-एक करके बाहर निकले 9 खतरनाक अजगर, षड्यंत्र का पर्दाफाश होते ही एयरपोर्ट पर मच गई अफरा-तफरी