मशहूर ‘रत्नागिरी आम’ महाराष्ट्र क्षेत्र के रत्नागिरी, देवगढ़, रायगढ़ और कोंकण में पाया जाता है और दिलचस्प बात ये है कि प्रत्येक आम का वजन 150 से 300 ग्राम के बीच होता है, ये आम भारत में पाए जाने वाले आम की सबसे अच्छी किस्मों में से एक है और सबसे महंगा भी है, ये आम सिरे की तरफ से लाल रंग का होता है, इस किस्म की आसानी से पहचान की जा सकती है l