Pineapple जो खाने में स्वादिष्ट होता है। लेकिन क्या आपको पता है इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन भी ग्लोइंग और खूबसूरत हो सकती है।

Pineapple एक ट्रॉपिकल फ्रूट है, जिसमें vitamins, जिंक, कैल्शियम, फॉसफोरस जैसे तत्व पाएं जाते हैं।इसमें कई गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे के लिए अच्छा होता है।

Pineapple के जूस और फल का सेवन भी चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। आप चाहे तो  इसके जूस को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ भी सकते हैं।

Pineapple विटामिन C से भरपूर होता है। फ्रेश Pineapple क्यूबस् को चेहरे  पर रगड़ कर 10 मिनट के लिए छोड़ दे, इससे सनबर्न कि समस्या दूर होती है।

Pineapple आपको पिम्पल फ्री स्किन भी देता है। इसके लिए हल्दी और Pineapple के मिश्रण को चेहरे पर लगाए।

आप Pineapple से अपने होंठों को भी सुंदर बना सकते हैं। इसके लिए आपको  Pineapple की प्यूरी और नारियल तेल की जरूरत होगी। इसके मिश्रण से अपने  होंठों को स्क्रब करें।

Pineapple का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बेसन,  ओटमिल और pineapple से बने फेस पैक को 10 मिनट के लिए गर्दन को चेहरे पर  लगाकर छोड़ दें। इससे दाग-धब्बे ठीक होते हैं।

यह भी देखें..