वास्तु के अनुसार घर पर रखी चीजों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. यदि घर पर रखी वस्तुएं वास्तु के अनुसार हैं तो घर पर सकारात्मकता बनी रहती है.
लेकिन यदि चीजें वास्तु के अनुसार न हों तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियों का सिलसिला बना रहता है और घर पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.
बात करें फिश एक्वेरियम की तो आजकल घर पर एक्वेरियम रखने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. फिश एक्वेरियम से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है, लेकिन इसका संबंध व्यक्ति के स्वास्थ्य और घर की स्थिति से भी जुड़ा होता है.
अगर घर पर एक्वेरियम है तो समय-समय पर उसका पानी बदलते रहें. अगर आप पानी नहीं बदलते तो इससे घर की उन्नति बाधित होती है.
इस बात का भी ध्यान रखें कि एक्वेरियम का पानी स्थिर न रहे. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी स्थिर हो जाती है.
फिश एक्वेरियम में बहुत ज्यादा या बहुत कम मछलियां नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार एक्वेरियम में 9 मछलियां रखना सबसे शुभ माना जाता है.
कभी भी एक्वेरियम को रसोईघर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर पर अशांति बनी रहती है और परिवार के लोगों के बीच कलह-क्लेश बढ़ता है.
फिश एक्वेरियम जल से भरा होता है. जल से संबंधित चीजों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखना उत्तम है.