Black Section Separator

घर में किस दिशा मे रखें फिश एक्वेरियम..?

Black Section Separator

वास्तु के अनुसार घर पर रखी चीजों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. यदि घर पर रखी वस्तुएं वास्तु के अनुसार हैं तो घर पर सकारात्मकता बनी रहती है.

Black Section Separator

लेकिन यदि चीजें वास्तु के अनुसार न हों तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियों का सिलसिला बना रहता है और घर पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

Black Section Separator

बात करें फिश एक्वेरियम की तो आजकल घर पर एक्वेरियम रखने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. फिश एक्वेरियम से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है, लेकिन इसका संबंध व्यक्ति के स्वास्थ्य और घर की स्थिति से भी जुड़ा होता है.

Black Section Separator

अगर घर पर एक्वेरियम है तो समय-समय पर उसका पानी बदलते रहें. अगर आप पानी नहीं बदलते तो इससे घर की उन्नति बाधित होती है.

Black Section Separator

इस बात का भी ध्यान रखें कि एक्वेरियम का पानी स्थिर न रहे. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी स्थिर हो जाती है.

Black Section Separator

 फिश एक्वेरियम में बहुत ज्यादा या बहुत कम मछलियां नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार एक्वेरियम में 9 मछलियां रखना सबसे शुभ माना जाता है.

Black Section Separator

कभी भी एक्वेरियम को रसोईघर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर पर अशांति बनी रहती है और परिवार के लोगों के बीच कलह-क्लेश बढ़ता है.

Black Section Separator

फिश एक्वेरियम जल से भरा होता है. जल से संबंधित चीजों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखना उत्तम है.