Fitbit ने लॉन्च की 2 न्यू स्मार्टवॉच

Fitbit ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इनके नाम Fitbit Sense 2 और Fitbit Versa 4 हैं.

ये दोनों स्मार्टवॉच हेल्थ और फिटनेस के मद्देनजर तैयार किया गया है.

Fitbit Sense 2 को हेल्थ फोकस फीचर्स के साथ आती है. जबकि Fitbit Versa 4 फिटनेस फोकस फीचर्स के साथ आती है.

दोनों ही मॉडल्स में फिजिकल बटन दिए गए हैं. ऐसे में यूजर्स बड़ी ही आसानी से फिजिकल और स्पोर्ट्स मोड्स आदि को एक्टीवेट कर सकते हैं. इसमें फिजिकल बटन पुरानी फिटबिट स्मार्टवॉच की तरह ही है.

Fitbit Sense 2 में बॉडी रिस्पोंस सेंसर दिए गए हैं, जो यूजर्स को पूरे दिन तनाव ट्रैक करने में मदद करता है. इसमें हार्ट रेट सेंर और बॉडी टेम्परेचर सेंसर दिए गए हैं.

इसमें स्ट्रैक कैलकुलेटर है और उसे तनाव कम करने में भी मदद करता है. इसमें हार्ट रेट सेंसर और और एसपीओ 2 जैसे सेंसर दिए गए हैं

Fitbit Versa 4 में कई फिटनेस मेजर करने वाले फीचर्स हैं. इस पर फोन कॉल भी रिसीव की जा सकती है. साथ ही इसमें 40 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जो ऑटोमैटिक एक्टीवेट हो सकते हैं.

Fitbit की इन दोनों स्मार्टवॉच को अमेरिका में लॉन्च किया गया है. Fitbit Sense 2 की कीमत 299.95 डॉलर (करीब 23,987 रुपये) है और इसके साथ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.