mpbreakingnews

22 सालों में 30 बार फ्लॉप! लोग समझने लगे कि शेर अब बूढ़ा हो चुका है, लेकिन फिर एक फिल्म आई और ऐसा धमाका हुआ कि बॉक्स ऑफिस हिल गया!

mpbreakingnews

सनी देओल ने 22 साल में 30 फ्लॉप फिल्में दीं, जिससे लोग उन्हें डूबता सितारा मानने लगे, लेकिन उन्होंने एक फिल्म से धमाकेदार वापसी की।

mpbreakingnews

जब आमिर और सलमान खान 60 की उम्र में हैं, तब सनी देओल ने 66 साल की उम्र में 'गदर 2' से सुपरहिट देकर सबको चौंका दिया।

mpbreakingnews

सनी देओल ने 90 के दशक में 'घायल', 'घातक', 'बॉर्डर' और 'जिद्दी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉलीवुड में एक्शन हीरो की पहचान बनाई।

mpbreakingnews

2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट रही, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा।

mpbreakingnews

22 साल में एक भी सोलो हिट न देने के बावजूद सनी देओल की फैन फॉलोइंग बनी रही, और उनकी वापसी के लिए दर्शक इंतजार करते रहे।

mpbreakingnews

'ब्लैंक', 'चुप', 'भैयाजी सुपरहिट', 'पोस्टर बॉयज', 'यमला पगला दीवाना फिर से' जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।

mpbreakingnews

2023 में 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई।

mpbreakingnews

सनी देओल जल्द ही 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये बताई जाती है।

‘मेरी बेटी सफेद साड़ी नहीं पहनेगी’ – डायरेक्टर की जिद ने रची इतिहास, विनोद खन्ना के करियर के लिए बनी माइल स्टोन