किसी शादी और function में लहंगा हर महिला की पसंद होती है, लेकिन हल्की सी गलती आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके लुक को परफेक्ट बना दे।

लहंगा पहनने से पहले सबसे पहले सिलाई और जीप को चेक कर ले और कोई भी गलती समय पर सुधार लें।

यदि आपका लहंगा बिना डोरी बांधे टिक रहा है, तो यह आपके लिए फिट होता है।

लहंगा पहनते समय lingeries का खास ख्याल रखे और एक बार ट्राइ कर लें ।

स्पेशल दिन से पहले यह जरूर चेक करें कही आपका लहंगा अधिक टाइट तो नहीं।

अपने लहंगे को Heels के साथ जरूर ट्राइ करें, ताकि आपका लुक परफेक्ट हो।

अपने लहंगे को गहनों के साथ ट्राइ करना बिल्कुल ना भूले क्योंकि परफेक्ट लहंगा लुक के लिए गहना बहुत जरूरी होता है।

अपने लहंगे को गहनों के साथ ट्राइ करना बिल्कुल ना भूले क्योंकि परफेक्ट लहंगा लुक के लिए गहना बहुत जरूरी होता है।

खुद को लहंगे में परफेक्ट लुक देने के लिए अपने दुपट्टे की ड्रेपिंग अच्छे से करें।

जब आपको लगे की आपका लहंगा पहनने के लिए तैयार है तो इसे पहन कर चले, नाचे और मूवमेंट करें, ताकि आपको स्पेशल दिन कोई दिक्कत ना हो।  

यह भी देखें..