mpbreakingnews

विदेशी नागरिक ने निगली ₹7 करोड़ की कोकीन, फिर दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में हो गया बोर्ड, IGI एयरपोर्ट आने के बाद

mpbreakingnews

फिलिपिनो मूल के एक व्यक्ति ने करीब 503 ग्राम कोकीन निगल ली और बैंकॉक से अदीस अबाबा होते हुए दिल्ली आने वाली फ्लाइट में सवार हो गया। यह यात्रा कुल मिलाकर 15 घंटे से अधिक की थी।

mpbreakingnews

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उसकी हरकतों ने कस्टम अधिकारियों का ध्यान खींचा। ग्रीन चैनल से गुजरते समय उसका एक्स-रे कराया गया, जिससे पेट में कैप्सूल्स होने की पुष्टि हुई।

mpbreakingnews

हिरासत में लिए जाने के बाद व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की देखरेख में उसके पेट से 66 कैप्सूल निकाले गए।

mpbreakingnews

इन कैप्सूल्स में सफेद पाउडर भरा हुआ था। जांच में यह पाउडर कोकीन निकला, जिसका वजन 503 ग्राम था।

mpbreakingnews

इंटरनेशनल मार्केट में इस कोकीन की कीमत लगभग ₹7.54 करोड़ आंकी गई। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई।

mpbreakingnews

फिलिपिनो नागरिक को ड्रग्स पदार्थों की तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बरामद कोकीन को जब्त कर लिया गया।

mpbreakingnews

आरोपी ने फ्लाइट ET 629 से बैंकॉक से अदीस अबाबा और फिर फ्लाइट ET 688 से दिल्ली तक का सफर किया। यह नेटवर्क इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा माना जा रहा है।

mpbreakingnews

आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि ड्रग्स सिंडिकेट की अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर सतर्क हैं।

Delhi IGI Airport: बांग्‍लादेशी पैसेंजर को भारी पड़ गई चतुराई, मोजे ने छिपा रखा था लाखों का राज, हुआ अरेस्‍ट