टूथब्रश भूलें दांतों को दातुन से साफ करें पीलापन घटेगा और आयुर्वेदिक लाभ मिलेंगे
दातुन नीम और बबूल की टहनियों से बनता है, जो बिना केमिकल के दांत साफ करने का आयुर्वेदिक और सुरक्षित तरीका है।
रोजाना दातुन करने से दांतों की सफेदी बनी रहती है और पीलापन कम होता है।
दातुन चबाने से इसके रेशे दांतों के बीच जाकर नेचुरल फ्लॉस की तरह काम करते हैं और प्लाक व फूड पार्टिकल्स हटाते हैं।
दातुन की नोक से मसूड़ों की मालिश होती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और मसूड़े मजबूत रहते हैं।
नीम और बबूल में एंटीबैक्टीरियल व एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुंह की दुर्गंध, बैक्टीरिया और इंफेक्शन को खत्म करते हैं।
टूथपेस्ट और ब्रश के मुकाबले दातुन बेहद किफायती, नेचुरल और लंबे समय तक फायदेमंद विकल्प है।
दातुन के औषधीय गुण लंबे समय तक सांसों को ताजा और मुंह को स्वस्थ बनाए रखते हैं।
सदियों से गांवों में दातुन का इस्तेमाल होता आ रहा है, जो दांत, मसूड़े और संपूर्ण ओरल हेल्थ के लिए आयुर्वेदिक दिनचर्या का हिस्सा है।
kadi patta khane ke fayde: रोज दाल में डालें ये 5 पत्ते सेहत रहेगी फिट शुगर व कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ेगा जानें खास फायदे
ये भी पढ़ें
Learn more