mpbreakingnews.in

एलन मस्क से नहीं देखा गया दोस्त मेलोनी का 'दर्द', इटली के जजों की लगाई क्लास राष्ट्रपति का भी ठनक गया माथा

mpbreakingnews.in

दोस्त मेलोनी का समर्थन करते हुए, एलन मस्क ने इटली के जजों के फैसले की कड़ी आलोचना की, जिससे देश में राजनीति गरम हो गई है।

mpbreakingnews.in

मस्क ने इटली के उन जजों पर निशाना साधा जिन्होंने मेलोनी की प्रवासी नीति को रोकने का फैसला किया था। उनका मानना है कि ये जज देश की सुरक्षा में बाधा डाल रहे हैं।

mpbreakingnews.in

मस्क की टिप्पणी पर इटली के राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला ने उन्हें इटली की आंतरिक राजनीति से दूर रहने की सलाह दी और देश की लोकतांत्रिक सिस्टम पर भरोसा रखने का संदेश दिया।

mpbreakingnews.in

इटली के जजों ने मेलोनी की नीति के तहत अवैध प्रवासियों को अल्बानिया में रखने के फैसले को रोक दिया है, जिससे इटली के सत्तारूढ़ गठबंधन और न्यायपालिका के बीच तनाव बढ़ गया है।

mpbreakingnews.in

मस्क ने सोशल मीडिया पर जजों को हटाने का सुझाव देते हुए इटली के न्यायिक तंत्र पर शार्प सार्कैज़म किया, जिससे इटली के राजनीतिक कॉरिडर में खलबली मच गई।

mpbreakingnews.in

मेलोनी ने अल्बानिया में प्रवासियों को तब तक रखने का प्रस्ताव दिया था जब तक उनके शरण आवेदनों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, पर कोर्ट के फैसले ने उनकी इस योजना को चुनौती दी है।

mpbreakingnews.in

रोम की अदालत ने इस मुद्दे को यूरोपीय न्यायालय भेज दिया है, जिससे यह तय होगा कि इटली की नीति यूरोपीय कानूनों के अनुरूप है या नहीं।

mpbreakingnews.in

मस्क के इनर्फिरन्स के कारण उनकी और मेलोनी की मित्रता फिर से चर्चा का विषय बन गई है, दोनों को लेकर अनुमान भी लगाई जा रही हैं।

mpbreakingnews.in

क्या करेगा भारत का पड़ोसी देश, हमने तो घुसकर मारा था, पर चीन तो परमानेंट फोर्स घुसाने का बना लिया प्लान