देव आनंद, संजीव कुमार, मनोज कुमार से लेकर दिलीप कुमार तक के ये सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने केवल अपने नाम बदलकर हासिल की शोहरत
mpbreakingnews
हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान था। अभिनेत्री देविका रानी के सुझाव पर उन्होंने अपना नाम बदला और "दिलीप कुमार" बनकर फिल्म इंडस्ट्री में अमर हो गए।
mpbreakingnews
अभिनेता मनोज कुमार, जिनका असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था, ने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ से प्रेरित होकर अपना नाम बदला। इस फिल्म में दिलीप का किरदार "मनोज" नाम का था।
mpbreakingnews
सदाबहार अभिनेता देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। उनकी फिल्म ‘जिद्दी’ की सफलता के बाद "देव आनंद" नाम को ही उन्होंने अपनी परमानेंट पहचान बना लिया।
mpbreakingnews
गुजराती मूल के अभिनेता हरिहर जेठालाल जरीवाला ने खुद महसूस किया कि उनका असली नाम फिल्मी दुनिया के लिए ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने संजीव कुमार नाम अपनाया।
mpbreakingnews
सदी के महानायक का जन्म नाम इंकलाब श्रीवास्तव था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर उनका नाम बदलकर अमिताभ रखा।
mpbreakingnews
इन सभी सुपरस्टार्स ने यह साबित कर दिया कि एक नाम ही व्यक्ति की पहचान बन सकता है — और सही नाम चुनकर उन्होंने शोहरत की ऊँचाइयों को छू लिया।
mpbreakingnews
इन सितारों के बदले हुए नाम इतने फेमस हुए कि लोग उनके असली नाम को भूल ही गए। रील नेम ही रियल नेम बन गया।
mpbreakingnews
शेक्सपियर का फेमस डाइअलॉग “नाम में क्या रखा है” को इन सितारों ने पलट कर दिखाया — सही नाम ने ही उन्हें बुलंदियों तक पहुँचाया।
ऋषि कपूर की हीरोइन, मात्र 16 वर्ष की छोटी उम्र में सुपरस्टार संग बंधी थी शादी के बंधन में, 27 साल अलग रहने के बावजूद नहीं तोड़ा रिश्ता।