ट्रेन लेट होने पर वापस मिलेगा पैसा, जाने कैसे ?

ट्रेन का लेट या रद्द होना एक आम बात है, बारिश या ठंड के मौसम के चलते अक्सर ट्रेन लेट हो जाती है 

क्या आपको पता है अगर आपकी ट्रेन लेट  या मिस हो जाती है तो आपको टिकट के पूरे पैसे मिल सकते है  

मानलों अगर ट्रेन किसी करण से रद्द  हो गई या 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो आप अपना रिफन्ड पा सकते हो 

यदि अपने टिकट काउन्टर से लिया है तो वहा से कैंसल कर सकते हो 

अगर ऑनलाइन बुकिंग किया हो तो irctc के वेबसाईट पर कैंसल करवा सकते हो

अगर अपने टिकट काउन्टर से लिया है तो आपको अपना बोर्डिंग स्टेशन पर अपना टिकट दिखाना होगा फिर आपको आपका रिफन्ड मिल जाएगा 

ऑनलाइन तरीके से आप टीसीआर फाइल करके ई-टिकट पर अपना रिफन्ड पा सकते है , रिफन्ड आने मे कम से कम 3 महीनों से 90 दिन का समय लग सकता है  

यहा दी गई खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है 

नोट