मानसून में घर पर कनखजूरा आने पर नमक का पानी इस्तेमाल करें।
नमक को पानी में घोलकर कीड़े के आसपास छिड़कें।
बारिश के मौसम में घर में नमक के पानी का पोछा लगाएं।
गर्म पानी में कॉफी घोल कर घर के कोने और गार्डन में छिड़काव करें।
नींबू और सिरके के घोल को कीड़े पर स्प्रे करें।
घर पर पेड़ पौधे या बगीचा हो तो उसकी कटाई व साफ सफाई रखें।