mpbreakingnews.in

Indian Coast Guard में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट्स के लिए 56000 रुपये की सैलरी

mpbreakingnews.in

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 2026 बैच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) के पदों के लिए भर्ती निकाली है।

mpbreakingnews.in

आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2024 से शुरू होकर 24 दिसंबर, 2024 तक चलेगी।

mpbreakingnews.in

इस भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी (GD) के लिए 110 पद और तकनीकी ब्रांच (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल) के लिए 30 पदों पर भर्ती की जाएगी।

mpbreakingnews.in

जनरल ड्यूटी (GD): 12वीं तक मैथ्स और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएट डिग्री। तकनीकी (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल): संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) जिसमें 12वीं तक मैथ्स और फिजिक्स शामिल हो।

mpbreakingnews.in

उम्मीदवारों की आयु 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

mpbreakingnews.in

– सामान्य और OBC के लिए: 300 रुपये – SC/ST के लिए: नि:शुल्क – भुगतान के विकल्प: नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, या यूपीआई।

mpbreakingnews.in

चयनित उम्मीदवारों को जनरल ड्यूटी और तकनीकी शाखाओं में 56,100 रुपये (वेतन स्तर 10) की सैलरी मिलेगी।

mpbreakingnews.in

CGCAT: कंप्यूटर आधारित परीक्षा PSB: कंजेटिव टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन FSB: साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, और इंटरव्यू मेडिकल टेस्ट: चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा फाइनल मेरिट लिस्ट: CGCAT और FSB के प्रदर्शन के आधार पर तैयार होगी।

mpbreakingnews.in

छोटे-से पुर्जे को लेकर खत्म होगी चीन की बादशाहत, हिंदुस्तान बनेगा इस धंधे का बड़ा खिलाड़ी, जापान की भविष्यवाणी