Google ने अपना पहला पिक्सल वॉच लॉन्च कर दिया है। आइए जानें इसके कीमत और फीचर्स।

आज गूगल पिक्सल 7 सीरीज के साथ गूगल पिक्सल वॉच भी लॉन्च हो चुका है। कंपनी  के मुताबिक इस घड़ी को 80% रिसाइकिल्ड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।

Google Pixel Watch के तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिसमें ब्लैक, सिल्वर  और गोल्ड शामिल है। यूजर्स इसके बैंड को अपग्रेड कर सकते हैं।

Google Pixel Watch एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ भी काम कर सकता है। इसमें 3D डायल टच सपोर्ट भी मिलता है।

Google Pixel Watch में कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। ग्राहकों को 6 महीने का फ्री Fitbit प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।

इसमें मैप, जीमेल, हार्ट रेट ट्रैकर समेत अन्य कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।  कंपनी ने स्मार्टवॉच के लिए फुल डे बैटरी लाइफ का दावा किया है।

Google Pixel Watch के ब्लूटूथ वेरिएन्ट की कीमत 28,600 रुपये है। वहीं LTE वेरिएन्ट की कीमत 32,700 रुपये है।