कॉलेज में मिला पहला फिल्मी मौका बदले नाम से बनाई पहचान अब उसी चेहरे से बचती फिरती है ये मशहूर एक्ट्रेस
mpbreakingnews
साउथ इंडियन एक्ट्रेस विनीता को कॉलेज के दिनों में ही फिल्मों का ऑफर मिला। असली नाम लक्ष्मी था, लेकिन पहचान बनाई ‘विनीता’ बनकर। यहीं से शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर जो जल्द ही बुलंदियों पर पहुंचा।
mpbreakingnews
विनीता ने 90 के दशक में ‘पेरिया कुट्टम’, ‘कट्टाबोम्मन’, ‘मिस्टर मद्रास’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया। खूबसूरती और टैलेंट का ये कॉम्बिनेशन उस समय तमिल सिनेमा में छाया रहा।
mpbreakingnews
सरथकुमार, प्रभु, विजयकांत और कार्तिक जैसे दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली विनीता ने खुद को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया था।
mpbreakingnews
1991-92 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। उसी दौरान उनकी पहली तमिल फिल्म 'ऊझियान' भी रिलीज हुई, जिसने उनके करियर को नया आयाम दिया।
mpbreakingnews
करियर की ऊंचाइयों के बाद विनीता अचानक लाइमलाइट से दूर हो गईं। मीडिया में सनसनी फैली जब उन्हें गलत काम से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और चेहरा ढककर ले जाया गया।
mpbreakingnews
गिरफ्तारी के बाद विनीता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, “मैं सेक्स वर्क क्यों करूंगी? क्या मैं अपनी मां या बहन को ऐसा करने दूंगी?” उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके फिल्म प्रोजेक्ट का गलत फायदा उठाया।
mpbreakingnews
2003 में हुई गिरफ्तारी के बाद 2004 में कोर्ट ने उन्हें निर्दोष करार दिया। हालांकि, इस घटना के बाद विनीता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और सिर्फ एक फिल्म में छोटा रोल किया।
mpbreakingnews
एक समय की ग्लैमरस स्टार रही विनीता की जिंदगी बताती है कि कैसे एक पहचानमयी चेहरा अचानक समाज से छुपने को मजबूर हो गया। यह कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस की नहीं, बल्कि समाज की सोच का आईना भी है।
सिर्फ 35 की उम्र में फेफड़ों के कैंसर से जूझी ये हीरोइन तीन दिनों तक नहीं ले सकी सांस 120 से ज़्यादा फिल्मों में किया ऐक्टिंग और आज हालत है