शादी में पहनने के लिए पुरुषों के लिए शानदार आउटफिट्स 

अपने पारंपरिक फुल स्लीव कुर्ते के साथ पश्चिमी स्टाइल का हाफ स्लीव का कोट भी पहन सकते हो। कुर्ते को आप चूड़ीदार पजामा के साथ पहन सकते हो। कुर्ते के पॉकेट में कोई अच्छा सा पॉकेट स्क्वेयर रख दो। आधुनिक प्रिंट वाले नीले और सफेद रंग के कोट है जिसे आप क्रीम रंग के कोटन कुर्ता पजामा जौड़े के साथ पहन सकते हो।

कुर्ता और कोट

अगर घुटनों तक की लंबाई वाले लंबे कुर्ते आपको पसंद नहीं हो तो आप फुल स्लीव के जैकेट भी पहन सकते हो। खादी में से बने इस जैकेट को आप कोई रंगीन या फिर सफेद रंग के कुर्ते पर भी पहन सकते हो। इस कुर्ते की लंबाई घुटनों से कुछ कम होगी। इस कुर्ते को आप चिनोस पेंट पर भी पहन सकते हो ।

कुर्ता और जैकेट

खासतौर पर हल्दी समारोह के लिए पहने जाने वाले या शादी के दिन पहने जोने वाले धौती-पैन्ट जिसे कोई भी पहन सकते है। धौती पेंट के ऊपर कुछ एंब्रॉडरी काम किया हुआ कुर्ता और कुर्ते के ऊपर कोई स्टाइलिस्ट दुपट्टा पहन लीजिए l

धौती-पैन्ट

खासतौर पर दुल्हे के लिए तैयार की गई शेरवानी जो कि शताब्दियों से दुल्हे की पसंद रह चुकी है। इस एंब्रॉयडरी शेरवानी कुर्ते को आप अल्लादीन पेंट या सीधे पजामे के साथ पहन सकते हो। इसके साथ आप कोई अच्छी मैचिंग जूती पहन लीजिए l

शेरवानी

अगर आप अपने आप को सधारण न होकर, एक खास परिन्दे की तरह किसी पार्टि (समारोह) में पेश करना चाहते है तो इसके लिए थोडा फैशनेवल काउल कुर्ता पहन सकते है। इस कोउल कुर्ते के साथ एक आकर्षित पेन्ट और पजामा पहन सकते है l

काउल कुर्ता

हमारे भारतीय रीति-रिवाज के अनुकूल एक सुन्दर परम्परागत पठानी शाही सूट आपकी भी पसंदो में से एक होगा। यह कई तरह के रंग और आकार में उपलब्ध होते हैं। यह शाही लिबास फैशनेबल होने के साथ-साथ बहुत ही आरामदायक भी होता है।

पठानी सूट 

अचकन, अपनी आधी लंबाई तक ही बटन वाली, सामने से खुली पतली पट्टी वाली पोषाक को आप पेन्ट, पजामा और धोती-पेन्ट के साथ पहन सकते है। जौ आपको एक शाही नवाबी रुप देगी। ये दुल्ले की खासतौर पर पसंद रही है। आजकल तो यह कई तरह के रंग, एंब्रॉयडरी और कट में मिलने लगे हैं । इसे बनाने के लिए वेलवेट से लेकर सिल्क तक के सभी फेब्रिक का इस्तेमाल होता है। इसके साथ आप कंधों पर कोई दुपट्टा भी रख सकते हो l

अचकन

अपने पारंपरिक भारतीय रूप को कुछ पश्चिमी स्पर्श देने के लिए आप इस इंडो वेस्टर्न कुर्ते को चुन सकते हो। कुर्ता पजामा के साथ ब्लेजर और स्नीकर्स - बेहतरीन विकल्प है। आज बाजार में कई तरह के इंडो वेस्टर्न कुर्ते उपलब्ध है। यह काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं क्योंकि इसमें आपको पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह का रूप मिल जाएगा। आप कोई कोटन के कुर्ते को आरामदायक जींस के ऊपर भी पहन सकते हैं जो कोई भी पार्टी के लिए सही रहेगा।

इंडो वेस्टर्न कुर्ता

यह आवश्यक नहीं है कि आपके पास तीन पीस वाला टक्सीडो ही हो। आप कोई भी सफेद शर्ट के साथ पेंट और ब्लेजर पहन ले या फिर आप सूट भी पहन सकते हो। अगर आप चाहे तो इसके साथ टाइ भी पहन सकते हो। इसमें फूलों की प्रिंट वाला पॉकेट स्क्वेयर ज्यादा अच्छा लगेगा l

फॉर्मल सूट

अगर आप शादी में कुर्ता पजामा नहीं पहनना चाहते और आपको फैशन की भी इतनी समझ नहीं है तो फिर आप यह ट्रेंडी कैजुअल के लिए जा सकते हो। इस में आप टी - शर्ट और जींस के ऊपर एक ब्लेजर पहन ले। या फिर आप कोई भी फॉर्मल शर्ट और पेंट भी पहन सकते हो जिसके साथ अच्छे से पॉलिश किए हुए काले जूते पहन ले। इन कपड़ों में आप आरामदायक भी महसूस करेंगे और आपको तैयार होने में अधिक समय भी नहीं लगेगा l

ट्रेंडी कैजुअल