Harley-Davidson X440 : भारत में लॉन्च हो गई Harley की सबसे सस्ती बाइक!
हार्ले डेविडसन एक्स440 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 2.29 लाख रुपये है।
अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकल एक्स440 लॉन्च कर दी है।
हार्ले की यह मोटरसाइकल देखने में काफी स्पोर्टी लगती है।
हार्ले डेविडसन एक्स440 की खूबियों की बात करें तो इसमें सिंगल सीट सेटअप, मोटे ग्रैब रेल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस टीएफटी डिस्प्ले के साथ सर्कुलर शेप का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर हैं।
आगामी सितंबर में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।