Hashimoto's Disease: इस बीमारी से जूझ रहे एक्टर अर्जुन कपूर, शरीर पर ऐसे करती है अटैक, हिल जाती है मेंटल हेल्थ !
mpbreakingnews.in
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वे हाशिमोटो डिजीज से जूझ रहे हैं, जो थायरॉयड के प्रोडक्शन को प्रभावित करती है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है।
mpbreakingnews.in
हाशिमोटो डिजीज थायरॉयड हॉर्मोन के उत्पादन को कम कर देती है, जिससे शरीर में थायरॉयड हॉर्मोन की कमी होने लगती है, और हाइपोथायरायडिज्म जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।
mpbreakingnews.in
अर्जुन कपूर ने बताया कि उनकी मां और बहन को भी हाशिमोटो डिजीज है, जिससे यह बीमारी परिवार में सामान्य हो सकती है।
mpbreakingnews.in
इस बीमारी के कारण अत्यधिक थकान, वजन बढ़ना, कब्ज, ठंडे तापमान में असहजता, बालों का झड़ना, त्वचा में सूखापन, और मांसपेशियों में कमजोरी जैसे लक्षण सामने आते हैं।
mpbreakingnews.in
हाशिमोटो डिजीज से मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है, जैसे डिप्रेशन, ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत, और मानसिक थकावट की समस्या हो सकती है।
mpbreakingnews.in
यह बीमारी अधिकतर मिडिल एज महिलाओं को प्रभावित करती है, और जिन लोगों के परिवार में इसका इतिहास हो, उन्हें इसका खतरा अधिक होता है।
mpbreakingnews.in
हाशिमोटो डिजीज के शुरुआती लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं, जिससे इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है, और जब तक लक्षण बढ़ते नहीं हैं, तब तक इसका निदान नहीं हो पाता।
mpbreakingnews.in
हाशिमोटो डिजीज का इलाज थायरॉयड हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी से किया जाता है, जिसमें सिंथेटिक थायरॉयड हॉर्मोन दिए जाते हैं ताकि शरीर में हॉर्मोन का संतुलन ठीक रहे और लक्षणों को कंट्रोल किया जा सके।
mpbreakingnews.in
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने खोया आपा, अविनाश मिश्रा से कर बैठे हाथापाई, झगड़ा छुड़ाते हुए गिरीं ईशा सिंह