mpbreakingnews

जब उसकी मूंछें भी नहीं आई थीं, तभी वह स्टार बन गया था; उम्र में बड़ी हीरोइनों संग किया रोमांस और फिर अपने करियर को दांव पर लगा दिया।

mpbreakingnews

हरीश कुमार ने महज 13 साल की उम्र में बतौर हीरो फिल्मों में कदम रखा, जब उनकी मूंछें भी नहीं उगी थीं। उन्होंने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर दी और खुद से बड़ी उम्र की हीरोइनों संग रोमांस भी किया।

mpbreakingnews

हरीश ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में करीब 8 साल तक काम करने के बाद उन्होंने 1988 में बतौर मुख्य अभिनेता वापसी की।

mpbreakingnews

हरीश ने 'तिरंगा' जैसी फिल्मों में ममता कुलकर्णी के अपोजिट काम किया, जबकि असल जिंदगी में वे ममता से चार साल छोटे थे। कई फिल्मों में उन्होंने खुद से बड़ी ऐक्ट्रिस के साथ रोमांटिक किरदार निभाए।

mpbreakingnews

शुरुआत में कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद हरीश को 'प्रेम कैदी' के तमिल और हिंदी वर्जन से बड़ी सफलता मिली। इसी फिल्म से करिश्मा कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

mpbreakingnews

तेलुगू और हिंदी फिल्मों में हरीश कुमार सबसे कम उम्र के चर्चित अभिनेता बन गए थे। एक समय पर उनकी लोकप्रियता शाहरुख खान और अक्षय कुमार से भी अधिक आंकी गई थी।

mpbreakingnews

धीरे-धीरे हरीश लीड रोल से हटकर सेकंड लीड रोल्स करने लगे। 'जेंटलमैन', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' जैसी फिल्मों में वे बड़े सितारों के साथ नजर आए।

mpbreakingnews

एक दर्दनाक एक्सीडेंट के कारण हरीश ने 26 साल की उम्र में फिल्मों से दूरी बना ली। गंभीर कमर की चोट ने उन्हें लंबे समय तक बिस्तर पर रहने को मजबूर कर दिया, जिससे उनका करियर थम गया।

mpbreakingnews

हरीश ने 'नॉटी@40', 'चार दिन की चांदनी' और 'आ गया हीरो' जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश की लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। 2025 में 'गृह लक्ष्मी' से ओटीटी डेब्यू किया और अब वे मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई के बीच जीवन बिता रहे हैं।

राज कपूर की हीरोइन को विनोद खन्ना ने दिया था धोखा, जब जिंदगी में आई बर्बादी की आंधी, तब मिथुन चक्रवर्ती बने उनके मसीहा।