mpbreakingnews
अपने से 36 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया था जबरदस्त Liplock! कभी उसी हीरोइन से तय
हुई
थी बेटे की शादी – जानिए कौन है वो?
mpbreakingnews
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने फिल्म
'ब्लैक'
में साथ काम किया था, जिसमें दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था—जबकि रानी, अमिताभ से 36 साल छोटी थीं।
mpbreakingnews
इस फिल्म में पहले करीना कपूर को कास्ट करने की योजना थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें हटाकर रानी मुखर्जी को चुना गया।
mpbreakingnews
फिल्म
'ब्लैक'
(2005) में अमिताभ और रानी के ऐक्टिंग को अप्रीशीऐट किया गया—अमिताभ को राष्ट्रीय पुरस्कार और रानी को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
mpbreakingnews
फिल्म में किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद हुआ, जिससे अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी का रिस्ते पर अफेक्ट हुआ और उनका ब्रेकअप हो गया।
mpbreakingnews
रानी कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं, और उनके और अभिषेक के बीच शादी तक की बात चल रही थी—जिसे जया बच्चन ने भी समर्थन दिया था।
mpbreakingnews
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लैक के किसिंग सीन के बाद रानी और अभिषेक के रिश्ते में दरार आ गई, और अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली।
mpbreakingnews
शादी के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या की एक बेटी आराध्या बच्चन है, हालांकि उनके रिश्ते को लेकर कुछ गॉसिप्स भी सामने आए थे जिन्हें परिवार ने झूठा बताया।
mpbreakingnews
सिर्फ रानी ही नहीं, करिश्मा कपूर भी कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं, अभिषेक से सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन वह रिश्ता भी टूट गया।
यह फेमस हीरोइन, जिसने धर्मेंद्र से 30 साल छोटी होने के बावजूद किया रोमांस, अब बेटी की उम्र की एक्ट्रेस संग He-man की जोड़ी मचा रही है धमाल।
ये भी पढ़ें
Learn more