mpbreakingnews

खूबसूरत सपनों को संजोए एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन सफर से पहले ही पहली 'मोहब्बत' ने मुंह मोड़ लिया, 20 साल के युवक की जिंदगी तबाह कर गई।

mpbreakingnews

शरणजीत बड़े सपने लेकर एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी पहली उड़ान ही उसकी सबसे बड़ी हार बन जाएगी।

mpbreakingnews

बचपन से ही शरणजीत का सपना था कि वह विदेश जाकर अपना घर बसाए। जब उसका दोस्त विदेश में बस गया, तो यह ख्वाहिश और मजबूत हो गई।

mpbreakingnews

विदेश जाने की चाहत में उसने संजीव नामक एजेंट से संपर्क किया, जिसने 12.50 लाख रुपये लेकर उसे ग्रीस भेजने का वादा किया था।

mpbreakingnews

ट्रैवल प्लान के तहत पहले नेपाल भेजने के बाद, उसे ग्रीस का वीजा और टिकट दिलाई गई। लेकिन एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच में वीजा फर्जी निकला।

mpbreakingnews

जैसे ही इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके ट्रैवल डॉक्युमेंट्स की जांच की, उसका झूठ पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

mpbreakingnews

फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े जाने पर शरणजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और आगे की जांच शुरू कर दी गई।

mpbreakingnews

विदेश में बेहतर जीवन का सपना देखने वाला शरणजीत अब खुद को अपराध के रास्ते पर खड़ा पाया, जिससे उसकी पूरी जिंदगी संकट में आ गई।

mpbreakingnews

यह घटना उन सभी युवाओं के लिए एक सीख है जो बिना सही जानकारी के विदेश जाने के शॉर्टकट अपनाते हैं और दलालों के झांसे में आ जाते हैं।

एयरपोर्ट पर ज़रा सावधानी से कदम बढ़ाएं, वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ!