"जिस खलनायक का नाम सुनते ही कांप उठती थीं हेमा मालिनी, उसी के संग किया इश्क़, देखकर चौंक पड़े धर्मेंद्र – बोले, 'ये क्या हो रहा है!'"
mpbreakingnews
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे खलनायक प्रेम चोपड़ा से बहुत डरती थीं, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
mpbreakingnews
प्रेम चोपड़ा ने 60 से अधिक वर्षों में करीब 380 फिल्मों में काम किया है और लगभग 28 सालों तक वे हिंदी सिनेमा के मुख्य विलेन रहे।
mpbreakingnews
1972 की फिल्म राजा जानी में हेमा मालिनी ने उसी प्रेम चोपड़ा के साथ रोमांटिक सीन किए जिससे वे डरती थीं, और ये सीन धर्मेंद्र को जलाने के लिए फिल्माए गए थे।
mpbreakingnews
गाने की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र झाड़ियों के पीछे से हेमा और प्रेम चोपड़ा को रोमांस करते देख रहे थे और मजाक में बोले, "क्या कर रहा है ये
mpbreakingnews
रोमांटिक सीन के दौरान प्रेम चोपड़ा इतने खुश हो गए कि वो एक हीरो की तरह बर्ताव करने लगे, जिससे धर्मेंद्र थोड़ा चिढ़ गए।
mpbreakingnews
एक टीवी शो में हेमा मालिनी ने खुद बताया कि जब भी प्रेम चोपड़ा उन्हें देखते थे, वो डर जाती थीं, और उन्हें सबसे डरावना विलेन बताया।
mpbreakingnews
हेमा और प्रेम चोपड़ा ने त्रिशूल, क्रांति, अंधा कानून जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया, वहीं हेमा और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की।
mpbreakingnews
हेमा और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी उस वक्त चल रही थी जब वे शादीशुदा नहीं थे, बाद में दोनों ने शादी की और आज वे अपनी दो बेटियों ईशा और अहाना के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
“1 ही मर्द के इश्क में पागल हो गई थीं 2 टॉप एक्ट्रेस, दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर, उनमें से एक तो अप्सरा जैसी खूबसूरत थी!”