मांग सुनी रही, गोद सूनी रही, लेकिन दिल में बसी एक ही ख्वाहिश—अपना घर बसाने की। पर दूसरी औरत बनने का डर ऐसा था कि इस हसीना ने पूरी ज़िंदगी तन्हाई में ही काट दी।
mpbreakingnews
आशा पारेख ने 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बनाई, लेकिन निजी जीवन में वह ताउम्र अकेली रहीं और शादी नहीं की।
mpbreakingnews
डायरेक्टर नासिर हुसैन से उनका गहरा रिश्ता था, मगर वह पहले से शादीशुदा थे। आशा किसी का घर तोड़ना नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को इस रिश्ते से अलग कर लिया।
mpbreakingnews
आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की। उन्होंने कहा था कि शायद ऊपरवाला उनकी जोड़ी बनाना भूल गया, और उनकी कुंडली में भी शादी का योग नहीं था।
mpbreakingnews
एक बार शम्मी कपूर के साथ उनके विवाह की अफवाह उड़ी, जो सिर्फ एक मजाक के चलते फैली थी। असल में उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था।
mpbreakingnews
आशा ने एक बार बच्चा अडॉप्ट करने की इच्छा जताई थी, मगर वह कभी पूरी नहीं हो सकी। बावजूद इसके, उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।
mpbreakingnews
आशा पारेख ने बताया था कि वह साईं बाबा की भक्त हैं और रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं। उनका spirituality में गहरा विश्वास है।
mpbreakingnews
आशा का जन्म एक हिंदू गुजराती पिता और मुस्लिम मां के घर हुआ। इसके चलते लोग उनके धर्म को लेकर सवाल करते हैं, लेकिन वह खुद को वफादार मानती हैं।
mpbreakingnews
82 वर्ष की उम्र में भी आशा पारेख न केवल सिंगल हैं बल्कि एक डांस अकेडमी और हॉस्पिटल चला रही हैं। उन्होंने जिंदगी को अपने तरीके से जिया।
“मां थीं तवायफ, बेटी ने चमकाया फिल्मी पर्दा राज कपूर की हीरोइन बनकर, पर एक किसिंग सीन ने तोड़ दी फिल्म, और एक गलती ने खत्म कर दिया करियर।”