कॉफी में मौजूद नैचुरल एसिडिक गुणों से बाल और स्कैल्प का पीएच लेवल ठीक रहता है। जानिए बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कॉफी-
कॉफी में फ्लेवोनॉयड्स की भरपूर मात्रा होती है। कॉफी के इस्तेमाल से रूखे बालों की समस्या दूर होती है। साथ ही बालों को पोषण मिलता है।
बालों को रंगने के लिए आप नैचुरल डाई यानी कॉफी का इस्तेमाल करें। इसे मेहंदी के साथ मिलाकर बालों पर लगाएंगे, तो नैचुरल रंग बालों पर चढ़ेगा।
कॉफी में कैफीन मौजूद होता है जिससे बाल झड़ने की समस्या दूर होती है और बालों की ग्रोथ होती है।
कॉफी और पानी के मिश्रण को शैंपू के बाद बालों पर लगाएं। 2 मिनट बाद सिर धो लें। ये बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करेगा।
कॉफी ऑयल बनाने के लिए ऑलिव ऑयल के साथ कॉफी पाउडर डालकर धीमी आंच पर पकाएं। जब तेल रंग बदल दे, तो उसे छानकर ठंडा होने पर इस्तेमाल करें।
कॉफी और चीनी को अच्छी तरह से मिलाएं। स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें। आधे घंटे बाद सिर धो लें।
बालों को साफ करने के लिए कॉफी और पानी मिलाएं और स्प्रे बोतल में भरें। इस मिश्रण से बालों पर स्प्रे करें और फिर बाल धो लें। इससे आपके बाल साफ हो जाएंगे।
कॉफी में नारियल का तेल और शहद मिलाएं। तैयार मास्क को बाल और स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।