ड्रग्स मामले में फंसने के बाद ममता कुलकर्णी ने बेगुनाही कैसे साबित की? खुद बताया कारण - 'जिस कमिश्नर ने फंसाया, उसकी नौकरी चली गई
mpbreakingnews
ममता कुलकर्णी का नाम 2016 में ड्रग्स तस्करी के मामले में आया था, जिसमें उनके खास कनेक्शन विक्की गोस्वामी की अहम भूमिका रही।
mpbreakingnews
मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया, गैर-जमानती वारंट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया, साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली गई थी
mpbreakingnews
ममता ने कहा कि आरोप लगने के बाद उन्होंने तपस्या और साधना में खुद को समर्पित कर दिया, जिससे उन्हें मानसिक शक्ति और आत्मशुद्धि मिली
mpbreakingnews
उन्होंने बताया कि जब वे बॉलीवुड में प्रति दिन 10 लाख कमा रही थीं, तो उन्हें पैसों की कोई जरूरत नहीं थी, इसलिए वे ड्रग्स माफिया में शामिल नहीं हो सकती थीं।
mpbreakingnews
2017 में उन्होंने एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी बेगुनाही का जिक्र किया। आरोपों से बरी होने के बाद उस पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया, जिसने उन पर केस किया था।
mpbreakingnews
ममता ने माना कि उन्होंने गलत व्यक्ति (विक्की गोस्वामी) से खुद को जोड़ा, लेकिन इसे ईश्वर की योजना बताते हुए कहा कि इस वजह से उनकी मानसिक चेतना जागृत हुई।
mpbreakingnews
ममता ने बताया कि विक्की गोस्वामी दुबई में अपने होटल की ओपनिंग के दिन गिरफ्तार हुआ था और बाद में अमेरिका की जेल में पहुंच गया।
mpbreakingnews
90 के दशक में कई बॉलीवुड सितारे विक्की गोस्वामी से जुड़े थे, और ममता कुलकर्णी आखिरी व्यक्ति थीं, जो उससे मिलने गई थीं।
अजय देवगन की मां बनने से किया इनकार, इस सुपरहिट एक्ट्रेस ने 33 साल पहले डेब्यू से मचाया था धमाल