माँ बाप को कभी उल्टा जवाब ना दें – जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र ढलती है वैसे वैसे उसमें कुछ ऐसे गुण आ जाते हैं जिनसे हमें थोड़ी परेशानी होती ही है. बुढापे में हमारे माता पिता भी थोड़े बच्चों जैसे हो जाते हैं और हर बात के बारे में चिडचिड करने की उनकी आदत हो जाती है. आपको मानना ही पड़ेगा की ढलती उम्र में व्यक्ति का स्वभाव ही कुछ ऐसा हो जाता है. उन्हें प्यार से समझाएं, झडके नहीं और उल्टा जवाब बिलकुल ना दें l