अपने माता पिता को कैसे खुश रखें | माँ बाप को खुश करने के उपाय

माँ बाप को कभी उल्टा जवाब ना दें – जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र ढलती है वैसे वैसे उसमें कुछ ऐसे गुण आ जाते हैं जिनसे हमें थोड़ी परेशानी होती ही है. बुढापे में हमारे माता पिता भी थोड़े बच्चों जैसे हो जाते हैं और हर बात के बारे में चिडचिड करने की उनकी आदत हो जाती है. आपको मानना ही पड़ेगा की ढलती उम्र में व्यक्ति का स्वभाव ही कुछ ऐसा हो जाता है. उन्हें प्यार से समझाएं, झडके नहीं और उल्टा जवाब बिलकुल ना दें l

उनके साथ रोज थोडा समय बिताएं – हमारे माता पिता हमसे चाहते ही क्या हैं, बस यही की परिवार का हर सदस्य उनसे रोज प्यार से थोड़ी बातें कर ले और कुछ समय उनके साथ बैठे, हमें लगता है की माँ बाप के लिए कुछ समय निकालना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती l

हर काम में उनकी सलाह जरूर लें – हमारे माँ बाप को ज़िन्दगी का वर्षों का अनुभव होता है. इसलिए खुद को बहुत बड़ा ना समझकर कोई भी काम करने से पहले उनकी सलाह लेना जरूरी समझे. ऐसा करने से उन्हें लगेगा की आप उनकी अहमियत को समझते हैं l

कभी कोई ऐसा बात ना कहें जो लम्बे समय तक उन्हें दुःख दे – कई बार हम गुस्से में कोई ऐसी बात कह जाते हैं जो मम्मी पापा के लिए Depression का कारण बन जाती है और वो लम्बे समय तक वो उस बात को याद कर करके उदास रहने लगते हैं l

माता पिता से आँख से आँख मिलाकर बात ना करें – माँ बाप को खुश करने के तरीके होते हैं, जैसे की हमेशा उनके सामने आँखें नीचे करके उनकी बात सुनना. एक पिता को कभी भी ये पसंद नहीं होता की उनका बेटा बातों बातों में उसे आँख दिखाएँ l आजकल के कुछ बच्चे तो अपने मम्मी पापा के साथ ऐसे आँख निकालकर बात करते हैं जैसे उन पर हमला ही कर देंगे. ये बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है l

कभी कभी उन्हें बाहर घुमाकर लायें – आप लोग अक्सर अपने परिवार को लेकर बाहर खाना खाने या घूमने जाते रहते होंगे. अपने बच्चों और अपनी पत्नी की इच्छा को पूरी करते ही रहते होंगे l

उनसे उनकी तबियत के बारे में पूछते रहें – अगर आप सोच रहे हैं की अपने माता पिता को कैसे खुश रखें तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनसे इस विषय में आपको जानकारी लेते रहना चाहिए. आपको हर रोज पूछना चाहिए की मम्मी पापा आपकी तबियत कैसी है?